अहमदाबाद में भाई को ब्लैकमेल करने का मामला आया सामने
गांधी नगर
गांधीनगर के कुडासन में रहने वाले एक व्यक्ति ने इन्फोसिटी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 64 कॉलर्स ने उसकी मरी हुई बहन की न्यूड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे 19 लाख 18 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं. भाई ने जिन फोटोज के नाम पर ब्लैमेलर्स को पैसे दिए असल में उस बहन की पिछली साल दिसंबर में मौत हो चुकी है. लड़की ने एम.कॉम और बीएड की पढ़ाई की थी और राजकोट के एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी. इसके अलावा वह स्कूली बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थीं. दिसंबर 2023 में वह अपने किराए के घर में मृत पाई गईं. तब राजकोट की भक्तिनगर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था. पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. इसके अलावा उनके परिवार को भी इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं था कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की है?
ब्लैकमेलर्स भेजते थे भाई को फोटो
एनएफएसयू में पढ़ रहे और कुडासन में रहने वाले उनके भाई को 23 फरवरी को एक व्हाट्सएप संदेश मिला, जिसमें उसकी मृत बहन की न्यूड फोटोज थीं. अपनी शिकायत में युवक ने कहा है कि वह अपनी बहन की ऐसी तस्वीरें देखकर हैरान रह गया. इतना ही नहीं, तस्वीरें भेजने वाले ने उनसे पैसों की मांग की. उन्होंने वह पैसे भी दे दिए. हालांकि, बाद में उनके फोन पर लगातार ऐसे वॉट्सऐप मैसेज और ऑडियो कॉल आने लगे, जिसमें अजनबी लोग उसे उसकी बहन की न्यूड फोटोज भेजते थे. फोटो भेजने के बाद वे अलग-अलग यूपीआई आईडी से उससे पैसे की मांग करते थे.
दोस्तों से उधार लेकर दिया ब्लैकमेर्स को पैसा
युवक ने बताया कि जब भी वह पैसे देने से इनकार करता था, तो उसे उसकी बहन की तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी जाती थी. इसलिए वह उन्हें रुपये देता रह. उन्हें 64 अलग-अलग नंबरों से मैसेज और ऑडियो भेजे गए. उन्होंने फरवरी से अप्रैल के बीच विभिन्न यूपीआई आईडी पर 19.18 लाख रुपये का भुगतान किया था. इस रकम को चुकाने के लिए उन्होंने अपने दोस्तों से भी उधार लिया.
आखिरकार तंग आकर उन्होंने पोरबंदर में साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क किया और उनकी शिकायत गांधीनगर के इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दी गई. इन्फोसिटी पुलिस इंस्पेक्टर वीआर खेर ने कहा कि शिकायत दर्ज की गई है. इसके अलावा इसमें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम भी जोड़ा गया है. पुलिस अब उन न्यूड तस्वीरों की फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच करा रही है. पुलिस का मानना है कि लड़की ने भी इस तरह की रंगदारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली होगी और उसकी मौत के बाद पैसे ऐंठने के लिए तस्वीरें उसके भाई को भेज दी गई होंगी.
- पुणे गैंगरेप: महाराष्ट्र की टूरिस्ट सिटीज में से एक पुणे में दोस्त के साथ घूमने आई एक युवती के साथ गैंगरेप…
- भाई हो तो ऐसा… बहन के मरने के बाद भी किसको देता रहा पैसे पर पैसा, सच्चाई जानकार आपका भी खौल जाएगा खून
- पैसेंजर्स पर बरसीं गोलियां, प्लेन में फटने लगे ग्रेनेड, एयर होस्टेस कर गई कुछ ऐसा, दुश्मन भी हुआ बहादुरी का कायल
- रेलवे कर्मचारियों को बोनस, किसानों के लिए 1 लाख करोड़ की 2 योजनाएं… दिवाली से पहले मोदी कैबिनेट के बड़े फैसले
- दक्षिण गोवा के पर्यटन आकर्षण – छुट्टियों का सर्वोत्तम आनंद लें