पुणे गैंगरेप: महाराष्‍ट्र की टूरिस्‍ट सिटीज में से एक पुणे में दोस्‍त के साथ घूमने आई एक युवती के साथ गैंगरेप…

पुणे. महाराष्‍ट्र की टूरिस्‍ट सिटीज में से एक पुणे में दोस्‍त के साथ घूमने आई एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना ने शासन-प्रशासन सबको हिला कर रख दिया है. घंटों बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इस बीच, पुलिस ने आरोपियों के स्‍केच जारी करते हुए आमलोगों से अपील की है कि ये संदिग्‍ध कहीं दिखें तो तत्‍काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाए. दूसरी तरफ, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 14 टीमें बनाई हैं.

21 साल की युवती से गैंगरेप की घटना के बाद सकते आई पुणे पुलिस ने आरोपियों दबोचने के लिए दर्जनभर से ज्‍यादा टीमें गठित की हैं. पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात 11:30 बजे पीड़िता अपने एक दोस्‍त के साथ हिलटॉप पर गई थी. तभी वहां 3 लोग आए. आरोपियों ने उन दोनों को चाकू से डराना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों को हिलटॉप से उतारकर पहाड़ के निचले वाले हिस्‍से में ले गए. हिलटॉप से नीचे उतारने के बाद आरोपियों ने लड़के को उसी की शर्ट और बेल्‍ट से बांध दिया. हाथ-पैर बांधने के साथ ही उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया, ताकि वह शोर न मचा सके.

ह‍िलटॉप पर मोबाइल नेटवर्क तक नहीं
पुलिस ने आगे बताया कि लड़के को काबू में करने के बाद आरोपियों ने युवती के साथ रेप किया. हिलटॉप पर मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से पीड़िता किसी से तत्‍काल मदद भी नहीं मांग सकी. जब वे दोनों पहाड़ से नीचे उतरे तो अपने दोस्‍तों को फोन कॉल कर घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि पीड़िता और युवक खुद ही पुणे के सरकारी ससून हॉस्पिटल पहुंचे. डॉक्‍टरों को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. अस्‍पताल के डॉक्‍टर्स ने फौरन इसकी सूचना स्‍थानीय पुलिस को दी. पुलिस को सुबह 5 बजे घटना के बारे में सूचना दी गई.

घटनास्‍थल से 100 मीटर दूर पुलिस नाका
जानकारी के अनुसार, गैंगरेप की घटना जिस जगह हुई, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चेकपोस्‍ट था. हालांकि, पुलिस को घटना के बारे में भनक तक नहीं लगी. इस मामले में सभी तीन आरोपियों का स्‍केच जारी किया गया है. साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है. गैंगरेप की जानकारी मिलते ही घटनास्‍थल पर पुलिस कमिश्‍नर समेत अन्‍य आलाधिकारी पहुंच गए. स्निफ़र डॉग की मदद से वारदात स्‍थल की छानबीन भी की गई. इस घटना के बाद पुलिस चौकसी पर भी सवाल उठ रहे हैं.

More From Author

भाई हो तो ऐसा… बहन के मरने के बाद भी क‍िसको देता रहा पैसे पर पैसा, सच्‍चाई जानकार आपका भी खौल जाएगा खून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *